भारी बारिश से अस्त-व्यस्त हुआ मुंबई का जनजीवन हवाई सेवाएं लडख़ड़ाईं

 02 Jul 2019  1076

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

लगातार तेज बारिश ने मुंबई के जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. गौरतलब है कि मुंबई में सोमवार सुबह से हो रही भारी बारिश ने शहर की हवाई सेवा को बुरी तरह प्रभावित किया है. इस बारिश कारण छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट लगभग ठप्प हो गया है. यहां आने वाली कई उड़ानों के रुट डायवर्ट किये गए हैं. मुंबई का छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा एयरपोर्ट है. मंगलवार को भी मुबंई में जमकर बारिश हुई, जिससे सड़क यातायात भी प्रभावित हुआ है. सरकार ने स्कूल -कॉलेज और सरकारी दफ्तरों को बंद करने की घोषणा की है. खराब मौसम के कारण - 54 उड़ानों को डायवर्ट किया गया है जबकि 52 को रद्द कर दिया गया है. इससे पहले स्पाइसजेट का बोइंग रनवे पर फिसल गया था. हालांकि इसमें किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. खराब विजिबिलिटी और रनवे की पर पानी भरने के कारण हवाई अड्डे को बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. एक सामान्य दिन पर मुंबई हवाई अड्डे पर 940 उड़ानें होती हैं. टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस के संयुक्त उपक्रम विस्तारा ने कहा कि उसने पांच उड़ानों को डायवर्ट किया है और रनवे के बंद होने के कारण मुंबई हवाई अड्डे से 10 और को रद्द कर दिया है. महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि लगातार हो रही बारिश के बाद मुंबई में केवल आपातकालीन सेवाएं ही चालू रहेंगी, जिससे शहर में सड़क और रेलवे यातायात प्रभावित हुए हैं.