तमिलनाडु में तेजस विमान दुर्घटनाग्रस्त

 02 Jul 2019  1087

संवाददाता/in24 न्यूज़.
तमिलनाडु में तेजस विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है. गौरतलब है कि इंडियन एयरफोर्स के तेजस विमान का फ्यूल टैंक मंगलवार को उड़ान के दौरान तमिलनाडु के सुरूर हवाई अड्डे के पास खेत में गिर गया. यह घटना विमान के उड़ान के दौरान घटी है. वायुसेना द्वारा इस मामले के जांच के आदेश दिए गए हैं. इस घटना की पुष्टि न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा की गई है, एजेसी द्वारा कुछ तस्वीरे जारी की गई है, जिसमें जमीन पर फ्यून टैंक दिखाई दे रहे हैं. हादसा दोने के बाद विमान को सुरक्षित लैंड कर लिया गया है. फिलहाल इस हादसे की जांच चल रही है. घटना के बारे में पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि इरुगुर गांव के खेत में जब आसमान से 1200 लीटर का पेट्रोल टैंक गिया, तो वहां मौजूद सभी किसान हैरान हो गए. आसमान के इतना भारी टैंक गिरने की वजह से खेत में करीब तीन फुट गहरा गड्ढा हो गया, इसके साथ ही इस स्थान पर हल्की सी आग लग गई. पुलिस के अनुसार तेजस विमान को पास के सुलुर वायुसेना स्टेशन में सुरक्षित उतर गया. घटनास्थल पर वायुसेना के साथ-साथ पुलिस के कई अधिकारी पहुंचे हैं.