स्वास्थ्य बिल्डिंग में भीषण आग, 60 लोग फंसे, 22 दमकल ने बुझाई आग
05 Jul 2019
1012
संवाददाता/in24 न्यूज़.
दिल्ली स्थित स्वास्थ्य बिल्डिंग में आग लगने से अफरातफरी मच गई. गौरतलब है कि दिल्ली के कड़कड़डूमा इलाके की स्वास्थ्य बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियां लगी थीं. घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. दिल्ली स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) की इमारत में यह आग लगी है. इसकी भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आग बुझाने में 22 गांड़ियों के पसीने निकल गए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय की बिल्डिंग में अचानक आग लग गई. इसके बाद वहां हड़कंप मच गया. सूचना के अनुसार, बिल्डिंग के अंदर 60 लोग मौजूद थे. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. वहीं किसी ने फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियां मौके पर पहुंची.