हिंदू धर्मग्रंथ पढ़ने से एक मुस्लिम पर हमला

 06 Jul 2019  1024
संवाददाता/in 24 न्यूज़.
इस देश में रामायण का अपना अलग महत्व है. इसे हिंदू धर्म के लोगों के अलावा अन्य मज़हब के लोग भी पढ़ते रहे हैं, मगर आज के दौर में जब एक मुस्लिम ने रामायण का पाठ क्या किया उसपर उसके ही समुदाय के लोगों ने हमला बोल दिया. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक मुसलमान को रामायण पढ़ना भारी पड़ गया. उसका आरोप है कि उसके ही समुदाय के लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. दो-तीन मुसलमानों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. सिर्फ इसलिए कि वह रामायण पढ़ता था. अलीगढ़ सर्किल ऑफिसर विशाल पांडेय ने कहा कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मुस्लिम युवक दिलशाद ने आरोप लगाया है कि जब वह रामायण पढ़ रहा था तो उसके घर पर दो-तीन लोगों ने पिटाई की. उन्होंने कहा कि मैं 1979 से हिंदू शास्त्रों को पढ़ता आ रहा हूं. उन्होंने कहा कि अगर मैं रामायण पढ़ना जारी रखता हूं तो वे लोग मुझे गोली मार देंगे. ये लोग मुझे गीता और रामायण से दूर रखना चाहते हैं.  दिलशाद ने कहा कि मुझे ऐसी धमकी कई दिनों से मिल रही थी. लेकिन मैं शुक्रवार को पुलिस स्टेशन आया हूं. मुझे कई बार जान से मारने की धमकी दी जा रही है. यहां तक कि वे लोगों ने मुझे पीटा भी. ये लोग केवल मेरे समुदाय से आते हैं. उन्होंने कहा कि मेरे ही समुदाय के लोगों ने मेरी बाकी की जिंदगी बर्बाद कर देंगे.