डबल देकर बस नाले में गिरी, 29 की मौत

 08 Jul 2019  990
संवाददाता/in24 न्यूज़.

बस नाले में गिरने से 29 लोगों की जान चली गई. गौरतलब है कि आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. जिसमें 29 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि लखनऊ से दिल्ली जा रही एक डबल डेकर बस आगरा के पास एक नाले में गिर गई. एएनआई की खबर के मुताबिक, अवध डिपो की एक डबल डेकर बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी. अभी बस आगरा के पास यमुना एक्सप्रेसवे पर पहुंची थी कि एक गहरे नाले में गिर गई. जिसमें 29 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बस के गिरने की सूचना मिलते ही तमाम लोग मौके पर पहुंच गए और लोगों को बचाने के काम में जुट गए. बताया जा रहा है कि बस में 50 लोग सवार थे. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और राहत बचाव कार्य में लग गई. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यात्रियों की मौत पर दुख व्यक्त किया है. साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को घायलों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. वहीं उत्तर प्रदेश परिवहन ने भी मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का एलान किया है.