धारा 370 पर सुप्रीम कोर्ट कर सकती है सुनवाई

 10 Jul 2019  1094
संवाददाता/in24 न्यूज़.  
इस देश में धारा 370 के मुद्दे पर लगातार बहस होती रही है. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने आर्टिकल 370 पर जल्द सुनवाई के संकेत दिए हैं. दरअसल भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार धारा 370 को जम्मू कश्मीर से हटाना चाहती है. चुनावों के दौरान भी बीजेपी के घोषणा पत्र में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया था. पिछले दिनों गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में धारा 370 को लेकर बड़ा बयान भी दिया था. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 अस्थायी है. इसके बाद कैबिनेट मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी कहा था कि जम्मू-कश्मीर को अब विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा. धारा 370 को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों के बीच चली बयानबाजी के बाद अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट के पास है. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने अब इस मामले में जल्द सुनवाई के संकेत दिए हैं.