अमरनाथ की यात्रा दूसरी बार रुकी

 13 Jul 2019  1022

संवाददाता/in24 न्यूज़।   

हिंदू धर्म में अमरनाथ यात्रा का अपना ही महत्त्व है. धार्मिक प्रवृति के लोग यही चाहते हैं कि  एक बार उन्हें अमरनाथ यात्रा करने का अवसर अवश्य प्राप्त हो. मगर आजकल अलगाववादियों ने अमरनाथ की यात्रा करनेवाले श्रद्धालुओं को दुखी कर दिया है. अलगाववादियों के बंद के कारण एक सप्ताह में दूसरी बार अमरनाथ यात्रा को स्थगित कर देना पड़ा है। इससे पहले 8 जुलाई को आतंकी कमांडर बुरहान वानी की तीसरी बरसी पर भी अमरनाथ यात्रा को स्थगित कर देना पड़ा था। अलगाववादियों के बंद का असर अमरनाथ यात्रा पर देखने को मिला है। बंद के कारण एक दिन के लिए अमरनाथ यात्रा रोक दी गई। शनिवार को अलगाववादियों के संयुक्त संगठन ज्वाइंट रजिस्टेंस लीडरशिप (जेआरएल) ने श्रीनगर बंद की काल की थी। यह बंद वर्ष 1931 में 13 जुलाई को श्रीनगर के डाउन टाउन इलाके में मारे गए करीब 22 लोगों के विरोध में किया गया है। कश्मीर के लोग इस दिन को काला दिवस के रूप में मनाते हैं जबकि जम्मू के लोग इसका विरोध करते हैं क्योंकि यह मामला तत्कालीन महाराजा हरि सिंह के खिलाफ विद्रोह से जुड़ा है।