24 घंटे के अंदर निकाह भी और तलाक़ भी

 15 Jul 2019  1038


संवाददाता/in24 न्यूज़. 
आज के दौर में जिस तरह से तीन तलाक के मुद्दे पर देश भर में बहस छिड़ी हुई है, उसके बावजूद तलाक का मामला खत्म नहीं हो रहा है. इसी कड़ी में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें महज़ 24 घंटे के भीतर निकाह भी हुआ और तलाक़ भी. जी हाँ, ये घटना है उत्तर प्रदेश के बाराबंकी कि गौरतलब है कि ट्रिपल तलाक आज भी महिलाओं के लिए नासूर बना हुआ है. बाराबंकी में एक युवक ने शादी के महज 24 घंटे में के अंदर ही अपनी पत्‍नी को ट्रिपल तलाक दे दिया. घरवाले चौथी की रस्‍म करने की तैयारी कर रहे थे कि अचानक तलाक की खबर सुनकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. बेटी की दुनिया बसने से पहले ही उजड़ गई. वहीं लड़के वालों की इस हरकत से नाराज पिता ने लड़के के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. मामला फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के हसनपुर टांडा का है. यहां के निवासी कुतुबुद्दीन की पुत्री रुकसाना बानो का निकाह जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सद्दीपुर निवासी शाहे आलम के साथ 13 जुलाई को हुई थी. शादी के बाद बेटी की हंसी-खुशी से विदाई भी हो गई थी. आज लड़की की चौथी ले जाने की तैयारी हो रही थी तभी ससुराल से फोन आया कि रुकसाना की तबीयत खराब है. लड़की के घरवाले जब उसके ससुराल पहुंचे तो रुकसाना उन लोगों को देखते ही रोने लगी और बताया कि दहेज में मोटर साइकिल की मांग को लेकर पति और उसके घरवाले नाराज हैं और परेशान कर रहे हैं. लड़की के पिता कुतुबुद्दीन ने बताया कि उसने दामाद शाहे आलम और उसके परिजनों को काफी समझाया मगर किसी ने एक न सुनी और मुझे जान से मारने की धमकी देने लगे. इसी बीच गुस्से में आकर शाहे आलम ने सबके सामने रुकसाना को तीन बार तलाक, तलाक, तलाक कहकर घर से निकल जाने को कह दिया. शादी के महज 24 घंटे के अंदर ही तलाक हो जाने पर परिवार पर मानों बिजली गिर गई. तलाक के बाद रुकसाना का रो-रोकर बुरा हाल था. वहीं घटना से आहत पिता ने थाने में लड़के के खिलाफ तहरीर दे दी.