डोंगरी में केसरबाई इमारत ढही, 40 से अधिक लोग मलबे में फंसे

 16 Jul 2019  1017
संवाददाता/in24 न्यूज़।
हादसों के शहर मुंबई में आज एक और हादसा हो गया और डोंगरी में एक इमारत केसरबाई ढह गई. मुंबई के डोंगरी इलाके में मंगलवार को एक चार मंजिला इमारत गिर गई. इस हादसे में 40 से 50 लोगों के फंसने की आशंका है. मौके पर एनडीआरएफ और दमकल विभाग की टीमें पहुंच गई हैं और राहत व बचाव कार्य शुरू हो गया है. संकरी गली होने से बचाव कार्य में मुश्किलें आ रही हैं. घटना मंगलवार दोपहर 11:48 बजे डोंगरी के टांडेल गली में हुईं. केसरबाई नाम की बिल्‍डिंग अचानक भरभराकर गिर गई. यह बिल्डिंग अब्दुल हमीद शाह दरगाह के पीछे है और काफी पुरानी है. अबतक 2 लोगों की मौत हुई है. जबकि अभी भी अनेक लोग मलबे में फंसे हुए है. यहाँ के स्थानीय विधायक अमीन पटेल ने म्हाडा पर आरोप लगाया है कि उसने इसके मरम्मत के लिए कोशिश नहीं की. दूसरी तरफ म्हाडा के  चेयरमैन मधु चौहान के अनुसार ये इमारत म्हाडा की नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि फ़िलहाल हमें राहत कार्य पर ध्यान देना है.