सांप ने इंसान को काटा तो इंसान ने भी सांप को काटा, दोनों की मौत

 17 Jul 2019  1003
संवाददाता/in24 न्यूज़.  
आज  के दौर में यदि किसी इंसान ने सांप को काट लिया तो क्या आप यकीन करेंगे! शायद नहीं, पर ऐसी घटना गुजरात में हुई है. गौरतलब है कि गुजरात के वडोदरा से करीब 120 किलोमीटर दूर संतरामपुर तहसील के महीसागर में एक जहरीले सांप ने 60 साल के बुजुर्ग को डस लिया तो उस बुजुर्ग को इस कदर गुस्‍सा आया कि उसने सांप को चबा डाला. जिससे सांप की मौत हो गई. हालांकि सांप के जहर की वजह से बुजुर्ग किसान की भी बाद में मौत हो गई.अजनवा गांव के सरपंच कानू बारिया ने बताया कि पर्वत गाला बारिया ऐसी जगह खड़ा था, जहां एक खेत से ट्रक पर मक्का लादा जा रहा था. तभी एक सांप बाहर निकल आया. उसे देखते ही अन्य लोग वहां से भाग गए, लेकिन बारिया वहां से नहीं भागा. वह यह दावा करते हुए वहां खड़ा रहा कि वह कई सांपों को पहले भी पकड़ चुका है.