सड़क दुर्घटना में 9 की मौत

 20 Jul 2019  1095

संवाददाता/in24 न्यूज़.

एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में नौ छात्रों की मौत हो गई. गौरतलब है कि पुणे में शुक्रवार देर रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में नौ छात्रों की मौत हो गई. ये हादसा पुणे-सोलापुपर हाइवे पर पुणे के कदमवाक वस्ती गांव के पास हुआ. बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भयानक थी कि कार में सवार सभी नौ छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई. सभी मृतक पुणे के यावत गांव के रहने वाले थे.खबरों के मुताबिक सभी छात्र कार से रायगढ़ घूमने गए थे. वापस आते वक्त हादसे का शिकार हो गए. बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार बहुत तेज थी. जिसके चलते कार चालक का कार से नियंत्रण हट गया. जिससे कार डिवाइडर तोड़कर दूसरी ओर से आ रहे एक ट्रक में जा घुसी. हादसा इतना भयंकर था कि कार में सवार सभी नौ छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई.दुर्घटना में मारे गए छात्रों में अक्षय भारत वाईकर, विशाल सुभाष यादव, निखिल चंद्रकांत वाबळे, सोनू ऊर्फ नूर महमद अब्बास दाया, परवेज आशपाक अत्तार, शुभम रामदास भिसे, अक्षय चंद्रकांत घिगे, दत्ता गणेश यादव और जुबेर अजिज मुलांनी मयता शामिल हैं.