बिजली गिरने से यूपी में 2 की मौत

 27 Jul 2019  1390

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
बारिश और बिजली से यूपी में हाहाकार मचा हुआ है. गौरतलब है कि  बलिया जिले के रेवती थानाक्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक लड़की समेत दो व्यक्तियों की मौत हो गई है. पुलिस ने शनिवार को बताया कि 11 साल की  रेवती थानाक्षेत्र के हड़िहांकला गांव में रिश्तेदारी में आयी घर के बाहर खड़ी थी. शुक्रवार शाम अचानक तेज बारिश होने लगी और वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई. पुलिस के अनुसार रोशनी की मौके पर ही मौत हो गयी. इसी गांव के 45 साल के विजय वर्मा खेत में खाद डाल रहे थे. उनके उपर भी आकाशीय बिजली गिरी और उनकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.