अमरनाथ यात्रा फिर से शुरू

 27 Jul 2019  1101
संवाददाता/in24 न्यूज़.

अमरनाथ यात्रा के दौरान मौसम की  देखते हुए उसे एक दिन बंद करने के बाद पुनः यह यात्रा शुरू हो गई है.  इसके साथ ही करीब 4 हजार तीर्थयात्रियों ने बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए प्रस्थान किया. भगवती नगर यात्री निवास से निकले कुल 3,926 तीर्थयात्रियों में से कड़ी सुरक्षा के बीच 1,608 यात्रियों का काफिला बालटाल की ओर, जबकि 2,318 लोगों का काफिला पहलगाम की ओर रवाना हुआ. एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को 5,745 तीर्थयात्रियों ने पवित्र शिवलिंग के दर्शन किए थे, जबकि अन्य तीर्थयात्रियों को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खराब मौसम के कारण आगे जाने से रोक दिया गया था. कश्मीर में समुद्र तल से 3,888 मीटर ऊपर स्थित अमरनाथ गुफा में बर्फ की विशाल संरचना, जो भगवान शिव का प्रतीक है, चंद्रमा भिन्न चरणों के अनुसार घटती-बढ़ती रहती है. अमरनाथ यात्रा में शामिल श्रद्धालु यात्रा शुरू होने से एकबार पुनः अपनी यात्रा में भक्तिभाव से जुट गए हैं.