वाग्धारा की काव्य संगोष्ठी सम्पन्न

 29 Jul 2019  1344

संवाददाता/in24 न्यूज़.   

वाग्धारा नवरत्न सम्मान 2019 की सफलता के उपलक्ष्य में  "वाग्धारा"  संस्था की ओर से संध्या पांडे के मुंबई  अंधेरी निवास पर आयोजित आभार गोष्ठी में व्यंग्यकार सुभाष काबरा के संचालन में  डा. वागीश सारस्वत, अरविंद राही, निकिता राय, संजीव निगम, शेखर अस्तित्व, डा. अनंत श्रीमाली, संध्या यादव, रवि यादव, कैलाश मासूम, सुधाकर स्नेह,संध्या पांडेय, सुभाष काबरा और मित्रों ने विभिन्न विषयों पर हास्य,  व्यंग्य, गीत, कविता, छंद, गजल, मुक्तक प्रस्तुत कर एक बरसाती शाम को सार्थक कर दिया। वागीश सारस्वत ने सभी मित्रों के सहयोग का आभार माना। इस अवसर पर अवधेश पांडेय, प्रदीप शर्मा, निहारिका पांडेय, मेघा श्रीमाली और कनिष्क पांडेय भी उपस्थित थे।कार्यक्रम के अंत में रविवार को दिवंगत हुई हास्य कवि प्रकाश पपलू की माताजी की स्मृति में मौन रखा गया तथा उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई।