छत्तीसगढ़ के नक्सली हमले में एक जवान शहीद
31 Jul 2019
998
संवाददाता/in24 न्यूज़।
छत्तीसगढ़ के नक्सली हमले में एक जवान के शहीद होने की ख़बर है. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए एक आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद है. इस ब्लास्ट को नक्सलियों ने अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह करीब सवा छह बजे नक्सलियों ने दंतेवाडा के बोदली के पास आईईडी ब्लास कर दिया. जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक जवान रोशन कुमार शहीद हो गए. रोशन कुमार बिहार के नवादा के रहने वाले थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीआरपीएफ की 195 बटालियन की एक टुकड़ी मंगलवार रात पुसपाल कैंप से सर्च ऑपरेशनके लिए निकली थी.इस टुकड़ी में शामिल जवान बुधवार सुबह जब वापस अपने कैंप लौट रहे थे तभी विस्फोट हो गया. बस्तर के पुलिस सुपरिटेंडेंट दीपक झा ने इस घटना की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने कैंप से करीब 700 मीटर की दूरी पर आईडी लगा रखा था.