बैंक की इमारत का स्लैब गिरने से एक की मौत, 30 लोग फंसे

 31 Jul 2019  1223

संवाददाता/in24 न्यूज़. 
एक तरफ़ बारिश की मार और दूसरी तरफ़ आफत ही आफत. बरसात के इस मौसम में बारिश के साथ ही मुसीबत भी बरस रही है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र के सोलापुर में एक बैंक की इमारत के स्लैब गिरने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में एक की मौत हो गई है जबकि 30 लोग अब भी फंसे हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही राहत बचाव की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं. उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल के लिए रवाना भी कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि घटना महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के करमाला कस्बे की है. इस हादसे में जिस शख्स की मौत हुई है उसकी पहचान प्रशांत बगल के तौर पर हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है और बचाव अभियान में जुटी हुई है.