तीन तलाक क़ानून से डरकर शौहर बीवी को घर लाया

 03 Aug 2019  1001

संवाददाता/in24 न्यूज़.   

मियां बीवी में अनबन की खबरें मिलती रहती हैं, मगर जब से तीन तलाक के खिलाफ बिल पास हुआ है तब से इसका असर दिखने लगा है. इसी कड़ी में इसका प्रभाव सहारनपुर में देखने को मिला, जहां पिछले 8 महीने से अपनी पत्नी को छोड़कर तलाक लेने का मन रहा एक युवक उसे फिर से अपना लिया और 8 महीने के बाद उसे वापस अपने साथ ले जाने के लिए राजी हो गया है. दरअसल, सहारनपुर की रहने वाली नसीमा की शादी उत्तराखंड के विकासनगर निवासी अली नाम के युवक के साथ 2015 में हुई थी. दोनों को जुड़वा बच्चे भी हुए थे. करीब एक साल पहले नसीमा के पति अली ने आपसी मनमुटाव के चलते उसे वापस मायके भेज दिया था. नसीमा व अली के बीच चल रहा विवाद कोर्ट तक जा पहुंचा, लेकिन एक साल के बाद भी कोई उचित फैसला नहीं आया. नसीमा का पति उसे तलाक देना चाहता था. लेकिन जैसे ही तीन तलाक कानून पास हुआ, नसीमा के पति व उसके ससुराल वालों में कानून का खौफ पैदा हो गया.