बेगूसराय में नाव चलाकर सवा सौ बच्चे जाते हैं स्कूल

 03 Aug 2019  1034
संवाददाता/in24 न्यूज़.   
सुशासन बाबू नीतीश कुमार का बिहार राज्य कितना विकसित है यह इसी से समझा जा सकता है कि आज भी बिहार के कुछ इलाके बदहाली से ग्रस्त हैं और कल के भविष्य यानी स्कूली बच्चों को आज भी नाव चलाकर स्कूल जाने की मजबूरी बनी हुई है. गौरतलब है कि बिहार के बेगूसराय में जान जोखिम में डालकर बच्चे नदी के बढ़े जल स्तर के बीच नाव की सवारी कर स्कूल जाने को विवश हैं. जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर मखवा गांव नदी के दोनों किनारे बसा है. स्कूल के दूसरे किनारे पर बसे होने के कारण रोज 100 से ज्यादा बच्चे रोजाना नदी पार कर नाव से पढ़ने जाते हैं. बच्चे और परिजन डरे रहते हैं कि कही कोई बड़ा हादसा ना हो जाए. ये स्कूली बच्चे वीरपुर प्रखंड के मखवा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्र हैं, मखवा गांव नदी के दोनों किनारे बसा हुआ है. मध्य विद्यालय मखवा नदी के उत्तरी भाग में है इस वजह से दक्षिण भाग के लगभग सवा सौ बच्चे रोजाना खुद से नाव चला कर या नाविक के द्वारा नाव चलावाकर स्कूल पहुंचते हैं.