फ़िर मुंबई हुई पानी-पानी

 03 Aug 2019  1015

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
भारी बारिश ने मुंबई की रफ़्तार कम कर दी है. भारी बारिश की वजह से जन जीवन बुरी तरह प्रभावित है. इस बीच मौसम विभाग ने हाई टाइड की चेतावनी जारी की गई है. लोगों को घरों से निकलने के लिए मना किया गया है. इस बीच बृहन्मुंबई महानगर पालिका के कर्मचारी समुद्री लहरों की वजह सेइकट्ठा हुए कचरे को साफ किया. वहीं, मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि हाई टाइड और जलस्तर बढ़ने से सबअर्बन सर्विसेज कुर्ला-सायन फास्ट लाइन और कुर्ला-चूनाभट्टी हार्बर लाइन के बीच रोक दी गई हैं. उन्होंने बताया कि वाशी और पनवेल और सीएसएमटी-बांद्रा, गोरेगांव के बीच बंदरगाह लाइन, ठाणे-कल्याण, कर्जत, कसारा, खोपोली में मुख्य लाइन, बेलापुर, नेरुल-खड़ोपार खंड के बीच सेवाएं चल रही हैं.

नवी मुंबई से बुरी खबर मिली है कि चार स्कूली छात्राएं डूब गईं जिनमें से एक का शव बरामद किया गया. बाकी की तलाश जारी है.