श्रीनगर में पत्थरबाज़ी, पुलिस ने खदेड़ा
06 Aug 2019
1098
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पत्थरबाजों को 370 हटाए जाने का मलाल है, इसीलिए श्रीनगर में कुछ स्थानों पर पत्थरबाज़ो की गई, मगर पुलिस ने पत्थ्रब्ज़पन को खदेड़ दिया. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 के हटने के अगले दिन मंगलवार को कुछ जगहों पर हल्का विरोध प्रदर्शन किया गया. श्रीनगर में कुछ जगहों पर पत्थरबाजी की भी सूचना है. पता चला है कि इस्लामियां कालेज, सोम्यार मंदिर, छोटा बाजार, हाजीबाग कैंप आदि करीब नौ जगहों पर विरोध प्रदर्शन और पत्थरबाजी की गई है. हालांकि इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. इस बीच सुरक्षाबलों ने इसका करारा जवाब दिया। इसके बाद पत्थरबाज शांत हो गए। धारा 370 हटाने से पहले ही सरकार की ओर से पूरी तैयारी की जा चुकी थी. वहीं सोमवार दोपहर बाद से सुरक्षा के इंतजाम और कड़े कर दिए गए हैं. फिलहाल कश्मीर में धारा 144 लगी हुई है. इसके तहत एक साथ चार लोगों से ज्यादा खड़े नहीं हो सकते. साथ ही मोबाइल फोन, इंटरनेट,ब्रॉडबैंड भी बंद हैं. पुलिस और सुरक्षाबल लगातार निगाह बनाए हुए हैं.