भारी बारिश ने ली केरल में दो की जान
08 Aug 2019
1160
संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारी बारिश ने केरल के विभिन्न हिस्सों में हंगामा मचा रखा है. इस खतरनाक बारिश ने दो महिलाओं की जान ले ली. इसके बाद करीब सौ से अधिक लोगों को प्रभावित क्षेत्रों से निकाला गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पलक्कड़ जिले के अटापेडी में बुधवार को पेड़ गिरने से उसकी चपेट में आई 50 वर्षीय कारा नामक एक महिला की मौत हो गई. वहीं, वायनाड के पनामारम गांव में बाढ़ की चपेट में आए एक घर का 24 वर्षीय निवासी अलादी मुथु बेहोश हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई. मलप्पुरम जिले के नीलांबुर में 100 से अधिक लोगों को उनके घरों से निकाला गया है. वहीं इडुक्की, कोझीकोड और मलप्पुरम जिलों में अधिकारियों द्वारा रेड अलर्ट जारी किया गया है. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने स्थिति पर चर्चा के लिए एक आपात बैठक बुलाई है.