सांगली में नाव पलटी, नौ लोगों के शव बरामद
08 Aug 2019
1060
संवाददाता/in24 न्यूज़.
देश के अनेक हिस्सों में बाढ़ की विभीषिका ने कोहराम मचा रखा है. बात अगर महाराष्ट्र की हो तो यहां भी भारी बारिश का असर देखने को मिला है. महाराष्ट्र के सांगली जिले के पालुस ब्लॉक में भामनाल के पास एक नाव पलट गई है. इस नाव पर करीब 27 से 30 लोग सवार थे. अब तक नौ लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. तो वहीं 16 गांववालों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. लापता लोगों की फिलहाल तलाशी की जा रही है. इस घटना की जानकारी पुणे मंडल के संभागीय आयुक्त दीपक म्हैसेकर ने दी. महाराष्ट्र पुलिस के विशेष पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था), मिलिंद भारम्बे ने कहा कि यह स्थानीय लोगों की एक बचाव नौका थी जो बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की कोशिश कर रहे थे. अभी तक नौ शवों की बरामदगी हो चुकी है. 10-12 लोगों के मरने की आशंका है. खोज और बचाव कार्य जारी है.