केरल में बाढ़ से हज़ारों लोग प्रभावित

 09 Aug 2019  1048

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कुदरत के सामने किसी की नहीं चलती. भारी बरसात और बाढ़ ने देश के अनेक हिस्सों में लोगों को परेशान कर दिया है. केरल में भी भारी संख्या में लोग बारिश और बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. गौरतलब है कि केरल में इन दिनों भारी बारिश का कहर जारी है. केरल के चार जिलों वायनाड, इडूकी, कोझिकोड और मलप्पुरम में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. केरल की अधिकांश नदियों का पानी  खतरे के निशान के ऊपर बह रहा है. कन्नूर, वायनाड, इडुकी, मलप्पुरम, कोझीकोड और कासरगोड में बाढ़ से स्थिति बदतर हो गई है. केरल की प्रमुख नदियों मणिमाला, मीनाचल, मूवट्टापुझा, चलियार, वालापट्टनम, इरूवाझीनीपुझा और पंबा का जलस्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है. वहीं कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पार्किंग क्षेत्र में बाढ़ आने के बाद उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. कोचीन इंटरनेशलन एयरपोर्ट लिमिटेड ने बयान जारी कर यह बात बताई है.