जम्मू-कश्मीर में फोन और इंटरनेट सेवा फ़िर से शुरू
17 Aug 2019
1004
संवाददाता/in24 न्यूज़.
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने से पहले सुरक्षा के मद्देनज़र फोन और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी, मगर अब ये सेवा पुनः बहाल क्र दी गई है. गौरतलब है कि जम्मू और कश्मीर में शनिवार से फोन और इंटरनेट सेवाएं शुरू हो गईं. हालांकि अभी जम्मू में टू जी स्पीड के साथ इंटरनेट सेवाओं का लाभ उठाया जा सकेगा. जम्मू के अलावा कठुआ, संबा, उधमपुर में टू जी स्पीड के साथ इंटरनेट सेवाएं दोबारा से शुरु कर दी गई हैं. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 खत्म करने के साथ ही राज्य में टेलीफोन और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थीं. जिससे कोई अप्रिय घटना ना हो. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार से स्कूल-कॉलेजों के साथ-साथ सरकारी ऑफिस भी खोले जाएंगे. बता दें कि जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 मोदी सरकार ने 5 अगस्त को समाप्त कर दिया. साथ ही जम्मू-कश्मीर राज्य का दर्जा खत्म कर इसे दो केंद्र शासित राज्यों लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में बांट दिया. इस दौरान यहां धारा 144 लागू कर दी गई थी. जिससे कश्मीर में कोई अप्रिय घटना ना हो सके. इंटरनेट और फोन सेवाएं बंद करने की वजह से जम्मू-कश्मीर का पिछले 12 दिनों बाकी देश से कटी हुई थी. इस दौरान स्कूल -कॉलेजों को भी बंद किया गया था. जिन्हें अब 19 अगस्त यानि सोमवार से दोबारा खोला जाएगा. हालात ठीक होेने के साथ ही यहां सख्ती में ढील दी जा रही है.