जन्माष्टमी : भगदड़ में चार की मौत

 23 Aug 2019  1010

संवाददाता/in24 न्यूज़।
आज जहां पूरा देश जन्माष्टमी मना रहा है वहीं पश्चिम बंगाल में मातम सा पसरा हुआ है, क्योंकि पूजा के दौरान भगदड़ मचने से चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. गौरतलब है कि यहां जन्माष्टमी मनाने के लिए श्रद्धालु इकट्ठा हुए थे. इस दौरान मंदिर की दीवार गिर गई. मंदिर की दीवार गिरने से भगदड़ मच गई. भगदड़ की चपेट में आने से चार श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई है. इसके अलावा 27 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना के कछुआ इलाके में यह घटना घटी है. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तत्काल राहत देते हुए मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये राहत देने का ऐलान किया है. इसके अलावा गंभीर घायलों को एक-एक लाख रुपये तथा कम घायल लोगों को पचास-पचास हजार रुपये देने का ऐलान किया है.