डायन समझकर औरत को मार डाला
26 Aug 2019
6682
संवाददाता/in24 न्यूज़.
अंधविश्वास का असर देखिए कि झारखंड में एक महिला डायन समझकर को पीट-पीटकर मार डाला गया. झारखंड के लातेहार जिले में एक महिला को कथित तौर पर डायन बताकर उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने कहा कि काला जादू करने के संदेह में 55 वर्षीय महिला की हत्या हुई. पुलिस ने बताया कि रांची से 140 किलोमीटर दूर लातेहार जिले के मंढानिया गांव में मृतक सोहबतिया देवी की उसके ही भतीजे अजय उरांव ने हत्या कर दी. मनीका पुलिस थाने के अधिकारी प्रभाकर मुंडा ने कहा कि अजय ने शनिवार को हत्या को अंजाम दिया. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है." वर्ष 2000 में राज्य के गठन के बाद से काला जादू करने के शक में 700 लोगों की हत्याएं की जा चुकी हैं.