लोग ट्रैफिक नियमों का सही तरीके से पालन करें : गडकरी

 05 Sep 2019  1053

संवाददाता/in24 न्यूज़.
अगर आप ट्रैफिक नियमों के प्रति गंभीर नहीं हैं तो तत्काल हो जाइये क्योंकि अब जो नया नियम आया है उससे हर किसी को सचेत होना ही पड़ेगा. गौरतलब है कि भारत मेंं एक सितंबर से लागू हुए नए मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के बाद ट्रैफिक रूल्स को तोड़ना लोगों के लिए महंगा साबित हो रहा है. चालान के भारी जुर्माने को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि सरकार को इतना जुर्माना नहीं लगाना चाहिए. वहीं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस बाबत अपना बयान दिया है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इन नियमों को लागू करने का कारण स्पष्ट किया है. उन्होंने कहा है कि ट्रैफिक नियमों में बदलाव के पीछे सरकार की सोच है कि लोग सड़क पर चलने के दिशा-निर्देशों का ठीक ढंग से पूरी तरह पालन करें.