वाहन चेकिंग के दौरान नोएडा में हुई युवक की मौत
09 Sep 2019
997
संवाददाता/in24 न्यूज़.
यातायात विभाग में आजकल कुछ ज़्यादा ही सक्रियता देखी जा रही है. नोएडा में वाहन चेकिंग और चालान काटने के नाम पर माहौल कुछ ऐसा बन गया कि कार चालक की हृदयाघात से मौत हो गई. गौरतलब है कि नोएडा सेक्टर 62 में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस से नोकझोक में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत युवक की मौत हो गई. युवक अपने माता-पिता के साथ सेक्टर-62 से लौट रहा था. वाहन चेकिंग दौरान पुलिसकर्मियों ने कार पर डंडा मारते हुए रुकवाया. इसको लेकर युवक की पुलिस से नोकझोंक हो गई. इसी दौरान उसे हार्ट अटैक आ गया.नोएडा सेक्टर-52 के शताब्दी विहार में रहने वाले मूलचंद शर्मा के 34 वर्षीय बेटे गौरव गुरुग्राम की एक सॉफ्टवेयर कंपनी के मार्केटिंग विभाग में थे. रविवार को गौरव अपने माता-पिता के साथ कार से एनएच-24 से सेक्टर 62 की ओर आ रहे थे.नोएडा की तरफ मुड़ते ही रास्ते में कुछ पुलिसकर्मी खड़े थे, जिन्होंने चलती कार पर जोर से डंडा मारकर रोका. गौरव और उसके पिता ने इसका विरोध किया. गौरव के रिश्ते के भाई अंकुर शर्मा का कहना है कि पुलिसकर्मी अभद्रता पर उतर आए.