महाराष्ट्र : बस और ट्रक भिड़ंत में छह लोगों की मौत

 12 Sep 2019  929

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
आज सुबह महाराष्ट्र के पूणे बेंगलुरु हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया है. आज यहां एक बस और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा सतारा के पास स्थित पूणे-बैंगलुरु हाइवे पर हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस का कहना है कि हादसा गुरुवार सुबह 6.30 बजे सतारा में खंडेलवाड़ी गांव के पास हुआ. जानकारी के मुताबिक ट्रक हाइवे पर रुका हुआ था. उसी दौरान कर्नाटक की एक प्राइवेट बस ने अचानक से आकर ट्रंक को पीछे से टक्कर मार दी. जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस समय बस में 40 लोग सवार थे. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.