जिसकी तेरहवीं थी वह खुद हुआ उसमें शामिल
13 Sep 2019
1081
संवाददाता/in24 न्यूज़.
हिंदू धर्म में किसी की मौत के बाद उसकी तेरहवीं की जाती है. मगर जब किसी तेरहवीं में वही शख्स आ जाए जिसके लिए सारा कर्मकांड किया जा रहा हो तो? जी हां, ऐसा हुआ है बिहार के मुजफ्फरपुर में. गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स अपनी तेरहवीं समारोह के दौरान घर लौट आया. जी हां, आपको सुनने में बेशक थोड़ा अजीब लग रहा हो लेकिन मुजफ्फरपुर से सामने आया ये मामला बिल्कुल फिल्मी कहानी जैसा ही है. दरअसल मुशहरी थानाक्षेत्र के बुधनगरा गांव का रहने वाला संजीव कुमार बीते महीने 25 अगस्त को अचानक अपने घर से लापता हो गया था. जिसके बाद संजीव के पिता रामसेवक ठाकुर ने पुलिस में अपने की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. संजीव की गुमशुदगी दर्ज होने के कुछ दिन बाद पुलिस को गंडक नदी के किनारे एक शव मिला था. पुलिस ने एसकेएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम करा दिया. पुलिस ने संजीव के परिजनों को शव की पहचान करने के लिए अस्पताल बुलाया. परिजनों ने शव की जांच-पड़ताल किए बगैर ही उसे संजीव मान लिया. इतना ही नहीं संजीव के परिवार वालों ने शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया और बेटे की आत्मा की शांति के लिए तेरहवीं की तैयारियों में जुट गए.