चालान का नाम सुनकर दिल्ली में लड़की ने किया बड़ा ड्रामा
16 Sep 2019
955
संवाददाता/in24 न्यूज़.
दिल्ली में ट्रैफिक को लेकर एक जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला. दरअसल, शनिवार को राजधानी दिल्ली से एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब एक लड़की को ट्रैफिक नियमों का पालन न करने पर पुलिस ने रोका तो उसने पुलिस के सामने ड्रामा शुरू कर दिया. लड़की ने पुलिस हेलमेट खींचकर मारने की धमकी दी. इसके अलावा उसने खुदकुशी करने की भी धमकी दी. ऐसा कर लड़की ने भारी-भरकम चालान बचा लिया. जबकि उसने कई नियमों को तोड़ा था. मामला दिल्ली के ISBT का है. यह लड़की स्कूटी पर सवार थी. उसके स्कूटी की नंबर प्लेट टूटी हुई थी. इसके अलावा उसने हेलमेट तो लगाया था पर उसका बेल्ट नहीं बांधा था. लड़की ईयरफोन लगा कर स्कूटी ड्राइव कर रही थी. जब लड़की को ट्रैफिक पुलिस ने रोका तो वो सकपका गई और कांपने लगी. पुलिस ने चालान काटने की बात कही तो उसने मम्मी को फोन करने की धमकी दी और कहा कि वह सुसाइड कर लेगी. लड़की ने कहा कि उसका कल कोई टेस्ट हुआ है और तबीयत ठीक नहीं है. वह कांप रही है इसलिए उसे जाने दें. इस पर पुलिसकर्मी ने कहा कि आपने गलती की है, इसलिए कांप रही हो. इस दौरान लड़की ने अपना हेलमेट उतारकर फेंक दिया और पुलिसकर्मी के पैर पर स्कूटी चढ़ा दी. लड़की ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मी ने स्कूटी की चाबी निकाल ली. करीब 20 मिनट तक बीच सड़क पर यह ड्रामा चलता रहा. लेकिन फिर पुलिस ने उसका बिना चालान किए ही उसे जाने दिया.