बिहार के 15 जिलों में बाढ़ का रेड अलर्ट

 28 Sep 2019  1060

संवाददाता/in24 न्यूज़.    
आज बिहार बारिश और बाढ़ की भयावहता की चपेट में है. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश व गंगा नदी में बढ़ते जलस्तर से बिहार के हाल बेहाल हैं. 15 जिलों में रेड एलर्ट घोषित कर दिया गया है. कई जगह सड़कों व रेल लाइनों पर पानी भर गया है, जिससे रेल व सड़क मार्ग अवरुद्ध हैं. राजधानी पटना में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. वहीं, नालंदा मेडिकल कॉलेज में वार्ड और आईसीयू तक में भी पानी भर गया है. भारी बारिश की संभावना को देखते हुए नीतीश सरकार ने पटना और भागलपुर समेत अधिकांश जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. पटना जंक्शन के रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने के कारण 12 से ज्यादा ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार छह ट्रेनें रद्द कर दी गईं, जबकि पांच अन्य ट्रेनों का रास्ता बदला गया. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि आने वाले एक-दो दिनों तक बिहार के अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे तथा कई क्षेत्रों में भारी बारिश होने की आशंका है. भागलपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, किशनगंज, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर. बिहार के कई जिलों में लगातार बारिश जारी है. पटना और भागलपुर समेत मुजफ्फरपुर, गया, जमुई, औरंगाबाद, दरभंगा, पूर्णिया, बेतिया, जहानाबाद समेत कई अन्य जिलों में बारिश हो रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर कई जिलों के जिलाधिकारियों ने अगले दो दिनों तक स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है. बहरहाल जिस तरह से बारिश के पानी ने लोगों को बाढ़ से दहला दिया है, ऐसे में उनकी ज़िंदगी कब पटरी पर आएगी, इस बारे में फिलहाल कुछ ठोस नहीं कहा जा सकता।