विरोध के बाद दारोगा ने काटा अपना चालान

 05 Oct 2019  1157

संवाददाता/in24 न्यूज़.
सड़कों पर चालान काटने के दौरान अगर कोई अपना ही चालान काट दे तो आप क्या समझेंगे? बताया जा रहा है कि रायबरेली में जब दरोगा वाहनों की चेंकिंग कर रहे थे तब वह खुद भी बिना हेलमेट के थे. साथ ही उनकी गाड़ी का पेपर भी उनके पास नहीं था. इस बात को लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया तो दरोगा ने दबाव में आकर अपना ही चालान काट दिया. अब खुद की गाड़ी का चालान काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  वाहनों की जांच के दौरान अक्सर देखने को मिलता है कि पुलिस और वाहन चालकों के बीच झड़प होती रहती है. कई बार मामला हाथापाई पर भी आ जाता है. वाहन जांच के दौरान पुलिस और लोगों के बीच झड़प का एक मामला रायबरेली से आया है. जहां चेकिंग के दौरान दरोगा को अपनी ही गाड़ी का चालान काटना पड़ा.