जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी ढेर

 09 Oct 2019  1038

संवाददाता/in24 न्यूज़।
लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी को सेना के जवानों ने ढेर कर दिया. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के अवंतिपोरा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया. सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. बता दें कि मंगलवार को सुरक्षाबलों को पुलवामा जिले के अवंतिपोरा में कुछ आतंकियों की मौजूदग की सूचना मिली थी. उसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरु किया. इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरु कर दी. जवाबी कार्रवाई में भारतीय जवानों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया. एक अधिकारी के मुताबिक, खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने मंगलवार सुबह अवंतिपोरा के बाहरी इलाके में अभियान चलाया. इसी दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए है. दक्षिण कश्मीर के डीआईजी अतुल कुमार गोयल ने कश्मीर जोन पुलिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करके बताया कि ऑपरेशन में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए. उनकी पहचान उफैद फारुक लोन और अब्बास भट के रूप में की गई है.