राम मंदिर पर फैसले का काउंट डाउन शुरू
14 Oct 2019
882
संवाददाता/in24 न्यूज़।
राम मंदिर पर 14 अक्टूबर तक फैसला आने की सम्भावना है. आज से उसकी फाइनल सुनवाई शुरू हो चुकी है. गौरतलब है कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद मामले में आज से अदालत अपनी अंतिम सुनवाई शुरू कर रही है. इस बीच अयोध्या में सुरक्षा के कड़े प्रतिबंध किए गए हैं. क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है जो 10 दिसंबर तक रहेगी. ट्विटर पर एक आदेश की एक प्रति पोस्ट करते हुए जिला मजिस्ट्रेट अनुज के झा ने लिखा कि अयोध्या की सुरक्षा और यहां आने वालों की सुरक्षा को देखते हुए आदेश जारी किया गया है." माना जा रहा है कि अयोध्या मामले पर 17 नवंबर तक फैसला आने की उम्मीद है क्योंकि तब चीफ जस्टिस रंजन गोगोई रिटायर हो रहे हैं. मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली संवैधानिक पीठ ने मुस्लिम पक्ष से कहा है कि वह 14 अक्टूबर तक अपनी दलीलें पूरी करे. जबकि 15 और 16 अक्टूबर को हिंदू पक्ष को जवाबी दलील देने का मौका मिलेगा. हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार त्योहार के समय में हर साल अयोध्या में धारा 144 लगाई जाती है. विश्व हिंदू परिषद और अयोध्या भूमि मामले में मुकदमेबाज़ इकबाल अंसारी ने प्रतिबंध लगाने के जिला प्रशासन के फैसले का स्वागत किया है.