पुणे-मुंबई राजमार्ग पर बस का टूटा नियंत्रण

 04 Nov 2019  1013

सामना संवाददाता/in24 न्यूज़।    
पुणे मुंबई राजमार्ग पर बस द्वारा नियंत्रण खोने के बाद 6 लोगों की जान चली गई और 30 के करीब यात्री घायल हो गए हैं. हॉर्टलब है कि महाराष्ट्र के भोर घाट के पास स्थित पुराने पुणे-मुंबई राजमार्ग पर एक एक यात्री बस दुर्घटना का शिकार हो गई. इस हादसे में छह यात्रियों की मौत जबकि 30 घायल हो गए है. बताया जा रहा है कि बस चालक ने अपने वाहन से नियंत्रण खो दिया जिसके बाद यह दुर्घटना घटी. हादसा आज सुबह 5 बजे का है. प्राप्त जानकारी एक यात्री बस क्रमांक एमएच-04एफके1599 पुणे-मुंबई हाइवे पर जा रही थी.  बस चालक के नियंत्रण खोने से बस पलट गई और 60 फीट गहरी खाई में जा गिरी. यह दुर्घटना भोर घाट के पास हुई. मौके पर स्थानीय पुलिस और रेस्क्यू टीम पहुंची हुई है. राहत और बचाव कार्य जारी है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. मिली जानकारी के अनुसार हादसा सुबह 5 बजे के आस-पास हुआ. हाईवे पुलिस ने बताया कि घायलों को पनवेल, तेलेगांव, उरसे, और निगड़ी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि मौके पर जिन लोगों की मौत हुई है उनमें एक दो साल का बच्चा, एक युवा लड़की, एक आदमी और एक महिला शामिल हैं. हादसे की सूचना पाते ही महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम के बचाव दल देवदूत और हाईवे पुलिसकर्मियों, खोपोली पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस टीम और स्थानीय लोगों ने  मिलकर बस के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला.