पति ने मोबाइल चार्ज नहीं करवाया तो पत्नी ने जान दे दी

 05 Nov 2019  944

संवाददाता/in24 न्यूज़.    
आज मोबाइल फ़ोन हर किसी के लिए ज़रूरत है. ऐसे में अगर खबर आए की चार्ज नहीं करने पर एक बहन अपनी जान दे दे तो! ऐसा हुआ है बिहार के बक्सर में. गौरतलब है कि पति ने मोबाइल चार्ज नहीं कराया तो पत्नी ने आत्महत्या कर ली. मोबाइल फोन अब आम आदमी के लिए कितनी बड़ी जरूरत बन गया है कि उसके बिना अब इंसान का कोई काम नहीं होता. अगर किसी वजह से इंटरनेट की स्‍पीड धीमी हो जाय या न चले तो लोग तनाव में आ जाते हैं. लेकिन मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए पैसे नहीं मिलने पर अगर कोई अपनी जान दे दे तो ये पागलपन ही कहलाएगा. खबर बिहार के बक्सर जिले की है. मुरार थाना क्षेत्र के नचाप गांव की महिला ने केवल इस बात को लेकर जान दे दी कि उसके पति ने उसका मोबाइल रिचार्ज नहीं कराया. महिला का नाम निराशा देवी है.  परिवार के मुताबिक 15 साल पहले निराशा देवी की शादी विजय यादव से हुई थी. विजय यादव दिल्ली में रहता था. निराशा देवी को दो छोटे बच्चे भी हैं. कुछ दिन पहले ही निराशा ने पति के साथ मिलकर छठ की पूजा भी की थी. महिला द्वारा आत्महत्या किया जाना इलाके के लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.