एक गाय रोज़ आती है कपड़ों की दुकान में
06 Nov 2019
1107
संवाददाता/in24 न्यूज़.
फैशन के इस दौर में कपड़ों और उसके डिजाइनों के प्रति लोगों का आकर्षण हमेशा से रहा है. मगर जिस कड़े की दुकान में लोग कपड़े खरीदने जाते हों, क्या वहांकोई गाय आकर दुकान में बैठ जाए तो! है न आश्चर्यजनक? लेकिन ऐसा होता है हर दिन जब आंध्र प्रदेश की एक दुकान में जो माता आती हैं और जब तक चाहे बैठकर विश्राम करती हैं. गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश के वाईएसआर कडपा जिले के मयदुकुर बाजार में कपड़े की एक दुकान में हर दिन एक गाय आती है. जाहिर है, गाय कोई कपड़े खरीदने तो आएगी नहीं! वह इस दुकान में लगे नरम गद्दों पर आराम करने के लिए आती है.इस दुकान के मालिक ओबैया इस गाय को ‘गोमाता मानते हैं. यह गाय हर दिन मयदुकुर बाजार स्थिति साईराम कपड़े की दुकान में आती है. गाय किसी के लिए किसी तरह की मुश्किल पैदा किये बिना सीधे दुकान में बिछी गद्दे की और अपना रुख करती है. ये गद्दे वैसे ग्राहकों के बैठने के लिए वहां रखे गए हैं. ये गाय उन गद्दों पर आराम से पसर जाती है. दो-तीन घंटे आराम करने के बाद ही वह दुकान से निकलती है. मजेदार बात यह है कि दुकान में आराम करने के दौरान वह न तो दुकान में गोमूत्र करती है और न ही गोबर. दुकान के मालिक ओबैया कहते हैं, यह गाय पिछले छह महीने से हमारी दुकान में आ रही है. शुरू में तो हमें अंदेशा था कि इसके आने से हमारे व्यवसाय पर असर पड़ेगा और हम उसको दुकान से भगाने की कोशिश करते थे. पर हमने बाद में समझौता कर लिया. हमारी दुकान में काम करने वाले लोगों ने भी इस बात को समझा. यह गाय दुकान में किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाती है . उन्होंने यह भी कहा कि इस गाय के आने के कारण हमा दुकान की प्रसिद्धि आसपास के इलाकों में फैल गई है और इससे हमारा व्यवसाय बढ़ा है. इस दुकान में आने वाले लोग गाय की पूजा करते हैं, गाय का आशीर्वाद लेते हैं और पवित्र मौकों पर उस पर कपड़े चढाते हैं. यानी आज के दौर में भी आस्था और श्रद्धा अपनी जगह बरकरार है.