गुजरात पर चक्रवाती तूफ़ान का ख़तरा
06 Nov 2019
964
संवाददाता/in24 न्यूज़।
चक्रवाती तूफ़ान का खतरा अभी नहीं टला है. गौरतलब है कि अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान 'महा' आज किसी भी वक्त गुजरात तट से टकरा सकता है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान 'महा' 90 किलोमीटर प्रति घंटे की तफ्तार से गुजरात की ओर बढ़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस तूफान के आज दोपहर तक दीव तट से टकराने की आशंका है. मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार और गुरुवार को सूरत सहित गुजरात के 12 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही यहां 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. मौसम विभाग ने कहा है कि 'महा' तूफान तेजी से कमजोर हो रहा है. बावजूद इसके प्रशासन ने सुरक्षा के तमाम इंतजाम कर लिए हैं. इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी से भी एक नए चक्रवाती तूफान 'बुलबुल' के उठने की खबर है. बताया जा रहा है कि 'बुलबुल' इस साल का 7वां चक्रवाती तूफान होगा. वहीं चक्रवाती तूफान 'महा' की रफ्तार को देखते हुए गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.