मुख्य न्यायाधीश ने लिया यूपी में क़ानून व्यवस्था का जायज़ा

 08 Nov 2019  971

संवाददाता/in24 न्यूज़.    

अयोध्या मामले में फैसला आने से पहले जिस तरह सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है, ऐसे में यह वातावरण बनाने की कोशिश की जा रही है कि फैसला किसी के पक्ष में आये या किसी के खिलाफ आए, सबको आनेवाला फैसला शांतिपूर्वक स्वीकार करना चाहिए. अब खबर है कि भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई आज उत्तर प्रदेश के मुख सचिव और पुलिस डीजी से मुलाकात करेंगे. अगले सप्ताह राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद टाइटल सूट में फैसले पर सुनवाई होने की संभावना के बीच सीजीआई ने कानून व्यवस्था पर यह मुलाकात की है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुख्य न्यायाधीश दोपहर के आसपास बैठक करेंगे. मुख्य न्यायाधीश गोगोई का 17 नवंबर कार्यकाल ख़त्म हो रहा है और अपने पद से हटने वह फैसला सुना सकते हैं. मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने हिंदू और मुस्लिम दावेदारों के बीच मध्यस्थता विफल होने के बाद 6 अगस्त को अयोध्या भूमि विवाद मामले में सुनवाई शुरू की. फैसले के गंभीर सामाजिक और राजनीतिक निहितार्थ हैं क्योंकि यह बाबरी मस्जिद के विध्वंस की 27वीं वर्षगांठ से कुछ हफ्ते पहले आएगा. आने वाले दिनों में दिल्ली और बिहार में विधानसभा चुनाव भी होने हैं.