भगवान श्री राम को नए परिधान पहनाए जाएंगे
09 Nov 2019
1037
संवाददाता/in24 न्यूज़।
भगवान श्री राम को नए परिधान पहनाए जाएंगे। गौरतलब है कि अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अब टैंट में रह रहे रामलला के दिन भी बदलने वाले हैं. सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुना चुका हैं. रामजन्म भूमि के मुख्य पुजारी सतेंद्र दास ने रामलला के लिए नए कपड़े मंगाए हैं. सतेंद्र दास के मुताबिक पहले ही उन्होंने तय किया था कि जिस दिन मंदिर निर्माण के पक्ष में फैसला आएगा वो रामलला को नए कपड़े पहनाएंगे. उन्होंने रामलला के लिए विशेष पोशाक मंगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने रामलला विराजमान के पक्ष में अपना फैसला सुनाया है. इस फैसले के बाद मुख्य पुराजी सतेंद्र दास ने कहा कि अब रामलला टैंट के निकलकर भव्य मंदिर में स्थान लेंगे. उन्होंने कहा कि रविवार को रामलला की पोशाक बदली जाएगी. उनके लिए भव्य पोशाक मंगाई गई है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इस फैसले से करोड़ों लोगों की आस्था की भी जीत हुई है.