दो ट्रेनों के बीच टक्कर

 11 Nov 2019  967

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
आज सुबह सुबह हैदराबाद में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां काचीगुडा रेलवे स्टेशन स्टेशन के पास दो ट्रेनों के बीच टक्कर हो गई है. हालांकि इस हादसे में अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं आई है. इस हादसे के बाद वहां राहत और बचाव कार्य फिलहाल जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा काचीगुडा और मलकपेट रेलवे स्टेशन के बीच उस वक्त हुआ जब एक रूरूञ्जस् ट्रेन, एक यात्री ट्रेन से टकरा गई. इस घटना के बाद से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है. दोोनां रेल लाइनों (अप व डाउन) पर रेल संचालन बाधित हो गया है. घटना में कई यात्रियों के कोचों के अंदर फंसे होने की खबर है. सूचना मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी, बचाव राहत दल के साथ मौके पर पहुंच गये हैं.