जिस बीवी ने क़र्ज़ लेकर पति का अंतिम संस्कार किया, बाद में वह लौट आया
18 Nov 2019
1076
संवाददाता/in24 न्यूज़.
मॉब लिंचिंग में जिसकी मौत हुई और जिसे अपना पति समझकर औरत ने क़र्ज़ लेकर डाह संस्कार तक कर दिया, बाद में वही इंसान ज़िंदा अपने घर लौट आया. गौरतलब है कि बिहार पुलिस आए दिन अपनी लापरवाही और हरकतों की वजह से चर्चा में बनी रहती है. ऐसा ही एक कारनामा पुलिस का फिर सामने आया है. जिसकी वजह से विभाग की किरकिरी हो रही है. दरअसल 3 महीने पहले मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस ने जिस युवक के मारे जाने की पुष्टि की थी, वह अब जिंदा लौट आया है. दरअसल, बिहार के नौबतपुर इलाके के एक गांव में अगस्त के महीने में एक मॉब लिंचिंग की घटना हुई थी. जिसमें महमदपुर गांव के कृष्णा मांझी की हत्या के आरोप में पुलिस ने 23 लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया था. अब पुलिसवालों की पोल खुली तो विभाग के अफसरों ने दावा किया कि शव की शिनाख्त तो कृष्णा की पत्नी ने की थी. मृतक के हाथ पर उसका नाम कृष्णा मांझी गुदा हुआ था, जिसकी पहचान पत्नी ने की थी. वह अपने पति को मरा मान चुकी थी. हम इसमे क्या कर सकते हैं. लापवाही की हद तो देखो, पुलिस ने लाश का अंतिम संस्कार तक मांझी के घरवालों से करवा दिया था.