भगवान श्रीराम के भक्तों के लिए रेलवे का रामायण एक्सप्रेस आज से फिर शुरू
18 Nov 2019
1035
संवाददाता/in24 न्यूज़.
भगवान श्री राम के भक्तों के लिए भारतीय रेलवे आज से एक बार फिर रामायण एक्सप्रेस शुरु कर रही है. ये ट्रेन यात्रियों को भगवान राम के जीवन से जुड़े पौराणिक स्थलों के दर्शन कराएगी. भारतीय रेलवे इस ट्रेन का संचालन आज यानी 18 नवंबर से कर रही है. पहले की ही तरह इस ट्रेन को इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन द्वारा संचालित किया जा रहा है. इस ट्रेन से की गई यात्रा आईआरसीटीसी के भारत दर्शन पैकेज का हिस्सा होगी. बता दें कि रामायण एक्सप्रेस इस बार 18 नवंबर से शुरु हो रही है. ये ट्रेन इंदौर से अयोध्या, सीतामढ़ी, जनकपुर, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वर, मदुरई से होते हुए वापस आएगी. इस सफर को पूरा करने में यात्रियोंं को 14 रात और 15 दिन का समय लगेगा. इस यात्रा के दौरान श्रद्धालु भगवान राम से जुड़े हर मनोरम तीर्थस्थल का दर्शन करेंगे. जैसे राम जन्मभूमि, हनुमान गढ़ी, भारत मंदिर, सीता माता मंदिर, तुलसी मानस मंदिर, संकट मोचन मंदिर, सीतामढ़ी, त्रिवेणी संगम, हनुमान मंदिर, भारद्वाज आश्रम, श्रृंगी ऋषि मंदिर, रामघाट, सती अनुसुइया मंदिर, पंचवटी, अंजनद्री हिल, हनुमान जन्मस्थल, ज्योतिर्लिंग शिव मंदिर आदि के दर्शन कर सकेंगे.