सांड की वजह से तेजस एक्सप्रेस हुई एक घंटे लेट

 20 Nov 2019  960

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
यात्रा तो यात्रा ही होती है. हर यात्री चाहता है कि वह अपने गंतव्य तक समय पर सुरक्षित पहुंच जाए. अब बात तेजस एक्सप्रेस की सुनिए. गौरतलब है कि तेजस एक्सप्रेस देश की पहली ट्रेन है, जिसमें इसके देर से चलने पर यात्रियों को मुआवजा दिया जाएगा. तेजस एक्सप्रेस सोमवार को एक घंटे से ज्यादा लेट हो गई. ट्रेन के लेट होने के कारण आईआरसीटीसी को 60,400 रुपये का झटका लगा है. ट्रेन में 604 यात्री सफर कर रहे थे. आईआरसीटीसी अधिकारियों के मुताबिक, प्रत्येक यात्री को 100 रुपये रिफंड किया जाएगा. जानकारी के अनुसार सोमवार को फिरोजाबाद के पास एक सांड पटना जा रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से टकरा गया था. जिस कारण संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया. नतीजतन पीछे से आ रही तेजस एक्सप्रेस को एक घंटे से अधिक रोक दिया गया. ऐसे में ट्रेन लखनऊ जंक्शन 1:15 घंटे की देरी से पहुंची. ट्रेन में यात्रा कर रहे 604 यात्रियों को आइआरसीटीसी नियम के अनुसार, 100 रुपये का रिफंड करेगा. इससे पहले चार अक्टूबर को तेजस को हरी झंडी दिखाने के बाद 18 अक्टूबर को कृषक एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन यार्ड पर डिरेल हो गई थी. इसके चलते तेजस अगले दिन चार घंटे देरी से नई दिल्ली रवाना हुई और देरी से पहुंची थी. वापसी में भी तेजस एक घंटे से अधिक देरी से लखनऊ जंक्शन आई थी. जिस वजह से आईआरसीटीसी ने 950 यात्रियों को 1.62 लाख रुपये मुआवजा देना पड़ा था.