महाराष्ट्र के इस लावारिश शहर की बच्चों पर बुरी नजर !

 22 Nov 2019  883

संवाददाता/in24 न्यूज़. महाराष्ट्र के अकोला जिले के अकोट शहर में गटर-नाले की अव्यवस्था के चलते गंदगी का अंबार लगने लगा है, जिसके चलते स्थानीय रहिवासियों को सांस लेना दूभर सा हो गया है. ऐसा लगता है अकोट शहर लावारिस हो गया है जिसका कोई रहनुमा नहीं रह गया. जनता किस हाल में अपना जीवन व्यतीत कर रही है इससे न तो प्रशासन और न ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कोई सरोकार रह गया है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अपनी बदहाली पर आंसू बहाने को मजबूर है अकोट शहर. शहर में सड़कों का काम पिछले तीन सालों से चल रहा है लेकिन काम इतना ज्यादा सुस्त है कि तीन साल बीत जाने के बावजूद भी अभी तक दस किलोमीटर का भी काम नहीं हो पाया है. अकोट शहर की जनता में इस बात को लेकर चर्चा होने लगी है कि रोड कांट्रेक्टर हो, विधायक हो या प्रशासनिक अधिकारी सभी के सभी रुपए कमाने में लीन हैं जनता की बदहाली और बर्बादी से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. वहीं दूसरी ओर अकोट शहर का मुख्य रास्ता जो शिवाजी चौक से खाई नदी तक जाता है उसे भी ठेकेदार ने पूरा नहीं किया. शहर से गुजरने वाली नालियों का काम भी पूरी तरह नहीं हो पाया है जिसके कारण शहर में प्रदूषण की मात्रा में भी तेजी देखने को मिल रहा है जिसका सबसे बड़ा उदाहरण अस्पतालों में देखने को मिल रहा है जहां इलाज के लिए दाखिल मरीजों में बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा है जिसे डॉक्टर भी चिंता का सबब मान रहे हैं.