सिंबा पर आया आठवले का दिल !

 22 Nov 2019  933
संवाददाता/in24 न्यूज़. आरपीआई नेता और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने मुंबई के बोरीवली पूर्व स्थित संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान से एक तेंदुए को गोद लिया. वैसे यह कोई पहला मौका नहीं था जब रामदास आठवले ने मुंबई के संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान से किसी तेंदुए को दत्तक लिया होचूंकि मौका था रामदास आठवले के पुत्र जीत आठवले के जन्मदिन का इसलिए रामदास आठवले ने अपने बेटे जीत के साथ संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान का रुख किया और वहां पर एक तेंदुए को उन्होंने दत्तक के रूप में स्वीकारा. तेंदुए का नाम सिंबा बताया जाता है. सिंबा के रखरखाव के लिए रामदास आठवले ने वन विभाग को 1लाख 20 हजार रुपए देंगे जिससे सिंबा की देखरेख की जाएगी. मुख्य वन संरक्षक अनवर अहमद की कोशिश के चलते रामदास आठवले को सिंबा नाम का यह तेंदुआ दत्तक के रूप में दिया गया. सिंबा की उम्र महज डेढ़ साल बताई जा रही है इससे पहले रामदास अठावले ने जिस तेंदुए को दत्तक लिया था उसकी ह्रदय गति रुक जाने की वजह से मौत हो गई थी जिसके बाद वन विभाग के खिलाफ रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने आंदोलन भी किया था. कथित तेंदुए के रखरखाव के लिए रामदास आठवले ने वन विभाग को सालाना खर्च के रुप में एक लाख बीस हजार रुपए दिए थे. इस दौरान रामदास आठवले के साथ उनकी पत्नी सीमा आठवले और पुत्र जीत आठवले भी मौजूद रहे. साथ ही साथ बड़ी संख्या में रिपाई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.