संविधान दिवस पर डिजिटल प्रदर्शनी

 26 Nov 2019  925

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
संविधान ही सरकार और आम आदमी को कानूनी और सामाजिक अधिकार प्रदान करने में कोई भेदभाव नहीं करता. आज देश का 70वां संविधान दिवस है. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद भवन के केंद्रीय कक्ष से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर संसद भवन को सजाया गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस दौरान संसद में सभी सदस्यों को संबोधित करेंगे. भारत गणराज्य का संविधान 26 नवम्बर सन् 1949 को बनकर तैयार हुआ था. इसके बाद साल 2015 से संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ भीमराव आंबेडकर के 125वें जयंती वर्ष के रूप में 26 नवम्बर को पहला संविधान दिवस मनाया गया. हालांकि गणतंत्र भारत में 26 जनवरी 1950 से संविधान अमल में लाया गया था.