महावितरण कार्यालय में जुआ खेलने वाले 7 बिजली कर्मचारी निलंबित
05 Dec 2019
1294
संवाददाता/in24 न्यूज़।
ठाणे जिले के उल्हासनगर में ड्यूटी पर तैनात बिजली विभाग के कर्मचारी धड़ल्ले से ऑफिस में बैठकर जुआ खेलते देख गए।उल्हासनगर में ऑन ड्यूटी महा वितरण विभाग के ऑफिस में जुआ खेलने वाले सात कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. जुए का ये खेल उल्हासनगर के कैंप क्रमांक पांच के लालचक्की परिसर में चल रहा था.जहां बिजली विभाग का कार्यालय है.आपको बता दे कि 30 नवंबर को सोसल मीडिया पर बिजली विभाग के कुछ कर्मचारियों का जुआ खेलते समय का वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद तत्काल प्रभाव से उन कर्मचारियों को ड्यूटी से निलंबित कर दिया गया.सूत्रों के हवाले से जुआ खेलते समय का जिन कर्मचारियों का वीडियो वायरल हुआ है उनके नाम हैं.1 नितिन पवार 2,तकेकर 3,महेश नारायण, 4 मेहबूब शेख 5,संतोष भोसले 6,सुनील पांचाल 7,मंगेश और विनोद भोभले है और सभी को जव्हार, मोखाडा कार्यालय में हाजरी लगानी है ...