नुसरत जहां की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल

 11 Dec 2019  855

संवाददाता/in24 न्यूज़।

टीएमसी सांसद और एक्ट्रेस नुसरत फिर एक बार चर्चाओं में है. इस बार उन्होंने एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर  की है. तस्वीर में नुसरत एक बच्चे के साथ नजर आ रही है. यह जो बच्चा है वह गुब्बारे बेचनेवाला है. नुसरत ने इस बच्चे प्यार भरी किस्स दी. नुसरत ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा "मेरा वीकेंड स्पेशल बना दिया. इस स्पेशल के साथ. एक डेढ़ साल का बच्चा गुब्बारे बेचता हुआ.रंग-बिरंगे गुब्बारों से ज्यादा क्यूट लग रहा था." यह तस्वीर वायरल हो रही है और कुछ लोग नुसरत की तारीफ़ कर रहे हैं जबकि कुछ लोगों ने अलग रिक्शन दिए हैं. बांग्ला फिल्मों की एक्ट्रेस नुसरत जहां ने इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर पश्चिम बंगाल की बशीरहाट सीट से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की थी. नुसरत जहां ने अपने करियर के दौरान फेयरवन मिस कोलकाता का भी खिताब जीता है. कुछ दिन पहले नुसरत को डस्ट एलर्जी की वजह से छोटा सा अस्थमा अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें जांच के लिए हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था. एक दो दिन बाद ही उनकी तबीयत में सुधार हो गया था और उन्हें डिस्चार्च कर दिया गया था.